सत्र से पहले मामूली जरूरतें भी तुरंत पूरी कर ली जाएं : लोकसभा अध्यक्ष
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को अपने सचिवालय में अधिकारियों से कहा कि वे सोमवार से मानसून सत्र शुरू होने से पहले छोट-मोटी जरूरतें भी तुरंत पूरी कर लें;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-14 02:32 GMT
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को अपने सचिवालय में अधिकारियों से कहा कि वे सोमवार से मानसून सत्र शुरू होने से पहले छोट-मोटी जरूरतें भी तुरंत पूरी कर लें। उन्होंने संसद परिसर में स्वास्थ्य-सुरक्षा के लिए किए गए उपायों और अन्य इंतजामों का जायजा लेने के दौरान यह निर्देश दिया।
बिरला ने संसद भवन के द्वारों से लेकर लोकसभा के प्रकोष्ठों तक का हर बिंदु से निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे द्वारों पर थर्मल कैमरे के साथ तैनात हर कर्मचारी को सैनिटाइजर मुहैया कराएं। उन्होंने चेम्बर, कॉरिडोर, इनर व आउटर लॉबी, वेटिंग हॉल, मीडिया स्टैंड व अन्य जगहों का भी मुआयना किया।