मोबाइल फोन की बैटरी में विस्फोट से नाबालिग घायल
मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के गोयरा गांव में बुधवार की शाम मोबाइल फोन चार्ज करते वक्त उसकी बैटरी में विस्फोट होने से एक नाबालिग लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-31 15:16 GMT
छतरपुर/बांदा। मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के गोयरा गांव में बुधवार की शाम मोबाइल फोन चार्ज करते वक्त उसकी बैटरी में विस्फोट होने से एक नाबालिग लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बांदा में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बांदा जिला चिकित्सालय के ईएमओ डॉ. प्रदीप गुप्ता ने गुरुवार को बताया, "बुधवार देर रात छतरपुर जिले के गोयरा गांव निवासी फूलचन्द्र (13) को यहां ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। उसका मोबाइल बैटरी में हुए विस्फोट से हाथ पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त था और चेहरा भी झुलसा था।"
उन्होंने बताया कि घायल की हालत चिंताजनक होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है।