दिल्ली में टिक टॉक हस्ती की हत्या में नाबालिग गिरफ्तार

 दिल्ली पुलिस ने आज टिकटॉक हस्ती व जिम प्रशिक्षक मोहित मोर की हत्या में शामिल रहने के आरोप में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया।

Update: 2019-05-24 17:55 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आज टिकटॉक हस्ती व जिम प्रशिक्षक मोहित मोर की हत्या में शामिल रहने के आरोप में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया।

17 वर्षीय आरोपी को द्वारका में धुलसिरास गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। किशोर आरोपी की पहचान कॉल डिटेल रिकार्ड्स (सीडीआर) से की गई। वह 14 मई को हत्या से पहले 27 वर्षीय जिम प्रशिक्षक से फोन पर बात करने वाला पहला शख्स था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने  कहा, "जांच में पाया गया कि किशोर और मोर के बीच जिम में झगड़ा हुआ। उस दौरान जिम प्रशिक्षक ने किशोर को अन्य लोगों के सामने पीटा। गुस्से में किशोर ने मोर को जान से मार डालने की सोची। उसने जिम प्रशिक्षक की हत्या में अपने दो दोस्तों की मदद ली। उन दोनों को तलाशा गया, लेकिन वे जिम में नहीं मिले।"

अधिकारी ने बताया कि किशोर ने मोर से फोन पर बात की और पूछा कि वह कहां है। मोर ने बताया कि वह नजफगढ़ में एक दुकान पर है। किशोर दोनों दोस्तों के साथ दुकान पर पहुंच गया और तीनों ने मिलकर मोर को गोलियों से भून दिया। मोर की वहीं मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

टिकटॉक पर मोर के पांच लाख ग्राहक हैं। वह टिकटॉक पर कई तरह के वीडियो डाला करता था। इंस्टाग्राम पर उसके 3,000 फॉलोवर थे। वह फोटो-शेयरिंग एप पर भी फिटनेस वीडियो डाला करता था। 
 

Full View

Tags:    

Similar News