नाबालिग आरोपी ने सीबीआई पर लगाया आरोप
गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्या में गिरफ्तार 11वीं के छात्र ने जांच कर रही सीबीआई पर बड़ा आरोप लगाया है।;
नई दिल्ली। गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्या में गिरफ्तार 11वीं के छात्र ने जांच कर रही सीबीआई पर बड़ा आरोप लगाया है। छात्र ने काउंसिलिंग करने और बयान दर्ज करने पहुंची बाल सुरक्षा एवं संरक्षण अधिकारी के सामने बताया कि उसने प्रद्युम्न की हत्या नहीं की है।
सीबीआई ने मुझे यह जुर्म कबूल करने के लिए धमकी दी। आरोपी छात्र ने बताया कि सीबीआई ने कहा कि अगर तुम जुर्म नहीं कबूल करोगे, तो तुम्हारे भाई को मार देंगे। इस दौरान छात्र ने कहा कि वो अपने भाई से बहुत प्यार करता है औऱ उसे मरता हुआ नहीं देख सकता। इसलिए सीबीआई ने जैसा कहा वो वैसा करता गया। वैसे इससे पहले छात्र के परिजन भी सीबीआई पर छात्र को मारने-पीटने का आरोप लगा चुके हैं। वहीं अब सीबीआई एसआईटी से भी पूछ-ताछ करेगी और पूछेगी कि उन्होंने बस कंडक्टर को किस आधार पर गिरफ्तार किया।
सीबीआई का ये भी मानना है कि पुलिस ने कई सबूत नष्ट करने की भी कोशिश की थी।...वैसे छात्र के इस बयान के बाद सवाल एक बार फिर उठता है कि जब कंडक्टर ने नहीं मारा11वीं के छात्र ने नहीं मारा, तो आखिर कौन है मासूम की मौत का जिम्मेदार क्या सीबीआई और पुलिस में खींचतान के बाद ये गुत्थी भी उलझ कर रह जाएगी।