साइबर हमले में रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक

एक अप्रत्याशित साइबर हमले में आज रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक कर दी गयी।;

Update: 2018-04-06 18:43 GMT

नयी दिल्ली।  एक अप्रत्याशित साइबर हमले में आज रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक कर दी गयी।  रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंत्रालय की वेबसाइट हैक किये जाने की पुष्टि करते हुए टि्वट किया कि साइबर हमले का पता चलते ही इससे निपटने के लिए सभी कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वेबासाइट जल्द ही दुरूस्त कर ली जायेगी और भविष्य में इस तरह के हमलों को रोकने के लिए सभी कदम उठाये जायेंगे। 

उल्लेखनीय है रक्षा मंत्रालय ने वायु सेना के लिए 110 लडाकू विमान की खरीद के संबंध में आज ही रिक्वेस्ट फार इन्फोरमेशन यानी आरएफआई जारी की थी। 
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट खोलने में काफी देरी हो रही है और खुलने के बाद उस पर ‘एरर’ के साथ साथ चीनी भाषा में कुछ शब्द लिखे दिखाई दे रहे हैं। 
 

Tags:    

Similar News