25 जनवरी से मैक्सिको और अमेरिका के मंत्रियों की बैठक

मैक्सिको और अमेरिका के मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक वाशिंगटन में 25 जनवरी से होगी। मैक्सिको के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गयी।;

Update: 2017-01-20 11:52 GMT

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको और अमेरिका के मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक वाशिंगटन में 25 जनवरी से होगी। मैक्सिको के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक बैठक में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों सुरक्षा, व्यापार और प्रवासी मामलों पर चर्चा की जायेगी। बैठक में मैक्सिको के विदेश मंत्री लुईस विडेगारी और वित्त मंत्री इल्डिफोंसो गुआर्जडो तथा चीप ऑफ स्टॉफ रेइंस रेबुस और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार जारेड कुशनेर सहित अन्य मंत्री शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News