मंत्री यादव ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का मुआयना
श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव ने आज बाढ़ प्रभावित श्योपुर जिले के दर्जन भर गाँवो में दौरा कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि नुक़सान का सर्वे कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा।;
श्योपुर । मध्यप्रदेश के पशुपालन व श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव ने आज बाढ़ प्रभावित श्योपुर जिले के दर्जन भर गाँवो में दौरा कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि नुक़सान का सर्वे कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा।
बीती रात श्योपुर आये मंत्री यादव आज तहसील के राजस्थान सीमा से लगे सामरसा, दांतरदा, जैनी, तलावदा, आवनी, टॉगनी व सिरसौद सहित कई गाँवो में गाड़ी से पहुँचे। उन्होंने राजस्थान सीमा पर पाली पुल पर भी जाकर बाढ़ की त्रासदी को देखा। उन्होंने खेतों में जाकर खरीफ फसलों के नुकसान को देखा।
इस मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपनी विपक्ष की भूमिका निभाने कल श्योपुर आये थे। उन्होंने कहा कि दोनों नेता हेलीकॉप्टर से आये और खेतों में पीड़ितों से मिलने की कोई जरूरत नहीं समझी।
उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें एक-एक गाँव में किसानों व प्रभावितों से मिल उनको उचित मुआवजा सुनिश्चित करवाने को कहा है।
यादव ने चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गांधीसागर बांध में पानी छोड़ने को लेकर लापरवाही नहीं हुई। बांध को भरना रबी की फसल के लिए जरूरी रहता है, लेकिन अचानक लाखों क्यूसेक पानी गिरने से हालात बिगड़े।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों काे पूरा मुआवजा देगी, लेकिन भाजपा नेता भी केंद्र की सरकार से तत्काल राहत राशि दिलवाएं।