राज्यमंत्री मीणा ने चुनाव लड़ने से किया इंकार
मीणा ने शमशाबाद विधानसभा सीट का 2008 और 2013 में प्रतिनिधित्व किया था, उन्हें चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राज्यमंत्री का पद दिया गया था;
भोपाल। मध्यप्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
विदिशा जिले की शमशाबाद विधानसभा सीट से विधायक मीणा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इस बार चुनाव लड़ने से इंकार किया है। उनके इस फैसले का सोशल मीडिया में एक पत्र वायरल हुआ था।
इसी बीच उन्होंने प्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय पर संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। वे अब जिले की पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों को जिताने की दिशा में काम करना चाहते हैं।
उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि उन्होंने किसी दबाव के चलते ऐसा पत्र लिखा है। इसी दौरान उनसे पूछा गया कि वे पिछले दिनों पार्टी के राजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ अपनी उम्मीदवारी को लेकर प्रदर्शन करने के लिए गए थे।
उन्होंने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि वे कुरवाई विधानसभा के लोगों के साथ वहां गए थे।
वहीं एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके अकेले के विधायक बनने से ज्यादा जरुरी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना है। हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार किया कि पार्टी के सर्वे में उनके नाम होने या नहीं होने के बारे में उन्हें कोई जानकारी है।