मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के रिश्तेदार का हत्या मुठभेड़ में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के डेयरी एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मीनारायण चाैधरी के रिश्तेदार की हत्या करने वाले शार्प शूटर अशोक को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया;

Update: 2018-01-16 23:48 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश के डेयरी एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मीनारायण चाैधरी के रिश्तेदार की हत्या करने वाले शार्प शूटर अशोक को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। 

पुलिस अधीक्षक (देहात) आदित्य कुमार शुक्ला ने अाज रात यहां बताया कि छाता कोतवाली के बहरावली मोड़ पर हुई मुठभेड़ में श्री चौधरी के रिश्तेदार के हत्यारे शार्प शूटर अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया । मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शूटर अशोक और छाता कोतवाली में तैनात दरोगा धीरज गौतम घायल हो गये । घायल बदमाश और दरोगा को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को मंत्री लक्ष्मी नारायण के रिश्तेदार और गोहारी गांव के पूर्व प्रधान सरमन चौधरी की हत्या करने वाले रांधेरा निवासी शार्प शूटर अशोक के पास से हथियार और कारतूस बरामद किए गये है। उसने स्वीकार किया है कि 13 जनवरी को गोहारी ग्राम के पूर्व प्रधान एवं मंत्री लक्ष्मीनारायण के समधी सरमन चौधरी की हत्या के लिए उसने सुपारी ली थी। अशोक सत्येन्द्र फौजी गिरोह का सक्रिय सदस्य है।

Full View

Tags:    

Similar News