पांचवें दिन भी जारी है पुड्डुचेरी में मंत्री का अनिश्चितकालीन धरना

पुड्डुचेरी के कल्याण मंत्री एम कंडासामी का अपनी मांग को लेकर विधानसभा परिसर में चला रहा अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन भरी जारी रहा;

Update: 2021-01-14 15:56 GMT

पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी के कल्याण मंत्री एम कंडासामी का अपनी मांग को लेकर विधानसभा परिसर में चला रहा अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन भरी जारी रहा।

एम कंडासामी उपराज्यपाल किरण बेदी द्वारा उनके विभाग की कल्याण योजना से संबंधी 15 फाइलों मंजूरी दिए जाने की मांग को लेकर रविवार की रात से धरना दे रहे हैं।
वह दिन में धरना प्रदर्शन के बाद रात के समय विधानसभा परिसर में सो जाते है।

Tags:    

Similar News