खनन माफियाओं ने एसडीएम को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया

उत्तर प्रदेश में महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र में खनन माफियाओं ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को ट्रैक्टर से कुचलकर मारने का प्रयास किया।;

Update: 2018-02-26 12:05 GMT

महराजगंज। उत्तर प्रदेश में महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र में खनन माफियाओं ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को ट्रैक्टर से कुचलकर मारने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि फरेंदा इलाके में अवैध खनन की सूचना पर इलाके के एसडीएम राधे श्याम बहादुर पुलिस उपाधीक्षक के साथ कल रात करीब आठ बजे मौके पर पहुंचे। इस दौरान जब अधिकरियों ने बालू लादकर ले जा रहे खनन माफियाओं को राेकने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने एसडीएम बहादुर को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया लेकिन वह बाल-बाल बच गये। 

इस सिलसिले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों ईश्वर चन्द्र निषाद, राकेश यादव और मनोज को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनके चार साथी भागने में सफल रहे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News