प्राधिकरण अधिसूचित भूमि पर टिकी खनन माफियाओं की नजर

जिला प्रशासन जनपद में अवैध खनन नहीं रोकने के दावे सिर्फ हवा-हवाई नजर आते हैं;

Update: 2018-01-15 13:13 GMT

रबूपुरा। जिला प्रशासन जनपद में अवैध खनन नहीं रोकने के दावे सिर्फ हवा-हवाई नजर आते हैं। क्षेत्र में यमुना पुरानी यमुना नदी से बालू खनन तो अलग की बात यहां तो यमुना प्राधिकरण अधिसूचित जमीनें तक माफियाओं से महफूज नहीं हैं। 

माफिया प्राधिकरण अधिसूचित भूमि से लाखों रुपए की मिट्टी चोरी कर चूना लगा चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन के साथ प्राधिकरण अधिकारी भी मूकदर्शक बने हैं। क्षेत्र में रात के अंधेरे से लेकर सुबह के उजाले में मिट्टी से लदे टै्रक्टर-ट्रालियां व जेसीबी मशीन चलती देखी जा सकती हैं।

सूत्रों की माने तो खनन के अवैध कारोबार से होने वाली कमाई से जहां माफिया चांदी काट रहे हैं वहीं स्थानीय प्रशासन क्यों चुप्पी साधे हुए है। लोगों के मुताबिक शनिवार को तकीपुर गांव के जंगलों में जेसीबी से मिट्टी खनन किया जा रहा था।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिन व्यक्तियों को मिट्टी खुदाई करते पकड़ा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने की वजाय मामले को बिचौलियों के माध्यम से रफा-दफा कर लिया। नजारा अन्य कई स्थानों पर अभी भी देखा सकता है। उधर पुलिस देरी से सूचना मिलने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेती है। 

Full View

Tags:    

Similar News