गोवा में 6 महीने में शुरू होगा लौह अयस्क का खनन :प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज विधानसभा में कहा कि छह महीने के भीतर लौह अयस्क का खनन शुरू हो जाएगा;

Update: 2019-07-15 17:56 GMT

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज विधानसभा में कहा कि छह महीने के भीतर लौह अयस्क का खनन शुरू हो जाएगा, जबकि खनन क्षेत्रों में पहले से ही निकाल लिए गए अयस्कों की ई-नीलामी 20 दिनों में शुरू हो जाएगी। शून्यकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक प्रवीण जंते के सवाल के जवाब में सावंत ने यह भी कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इस हफ्ते बुलाई गई मंत्रियों की बैठक में वह भाग लेने जाएंगे और वहां गोवा में खनन को फिर से शुरू करने के लिए समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। 

सर्वोच्च न्यायालय ने खनन पर पिछले साल प्रतिबंध लगा दिया था। 

सावंत ने कहा, "केंद्र सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है। शाह ने पहले ही इस बाबत मंत्रियों का एक समूह बना दिया है, जिसमें केंद्रीय वित्त, पर्यावरण, खनन, वाणिज्य, कानून और अन्य मंत्री शामिल हैं, जो मामले को मिल कर हल करने का प्रयत्न करेंगे।"

उन्होंने कहा, "हम इस हफ्ते फिर से मंत्रियों के समूह से मिलने जा रहे हैं और हमें उम्मीद है कि कोई समाधान जरूर मिलेगा।"

सावंत ने विधानसभा में कहा कि वह 20 दिनों के भीतर पहले से निकाले गए लौह अयस्क की ई-नीलामी को अधिकृत करेंगे और छह महीने के भीतर छोड़ा गया खनन शुरू हो जाएगा।
Full View

Tags:    

Similar News