कर्नाटक में एमआईएम जनता दल सेक्युलर को समर्थन देगी
मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एमआईएम) ने सोमवार को कहा कि वह कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाग नहीं लेगी और जनता दल सेक्युलर (जद-एस) को समर्थन देगी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-16 16:42 GMT
हैदराबाद। मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एमआईएम) ने सोमवार को कहा कि वह कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाग नहीं लेगी और जनता दल सेक्युलर (जद-एस) को समर्थन देगी।
एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया को बताया, "हम कर्नाटक में गुणात्मक विकास के लिए गैर कांग्रेसी और गैर भाजपा सरकार चाहते हैं।"
हैदराबाद से सांसद ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह जद-एस के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा जद-एस के अध्यक्ष हैं।