लाखों का गांजा जब्त
मध्यप्रदेश की डिंडौरी जिला पुलिस ने एक जीप से करीब 25 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-23 17:45 GMT
डिंडौरी। मध्यप्रदेश की डिंडौरी जिला पुलिस ने एक जीप से करीब 25 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि दो क्विंटल 66 किलो ये गांजा उड़ीसा से शहडोल किसी व्यापारी को देने के लिए ले जाया जा रहा था।