सैन्य नर्सिंग सेवा ने मनाया अपना 92 वां स्थापना दिवस

सशस्त्र बलों की सैन्य नर्सिग सेवा ने रविवार को अपना 92वां स्थापना दिवस मनाया;

Update: 2017-10-01 23:08 GMT

नई दिल्ली। सशस्त्र बलों की सैन्य नर्सिग सेवा ने रविवार को अपना 92वां स्थापना दिवस मनाया। सैन्य नर्सिग सेवा के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एलिजाबेथ जॉन की अगवानी में दिल्ली कैंट के सेना अस्पताल में एमएनएस अधिकारी मेस में यह समारोह मनाया गया। यहां जारी बयान के अनुसार, देश के लिए महान बलिदान देने वाली नर्सिग अधिकारियों के सम्मान में इंडिया गेट के अमर जवान ज्योति पर मेजर जनरल उषा सिखधर और मेजर जनरल सुशीला शाही के नेतृत्व में सैन्य नर्सिग सेवा के 30 सदस्यीय सेवानिवृत्त दल ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 

बयान के अनुसार, तीन नर्सिग अधिकारियों मेट्रॉन फ्रान्सिस, मैरी एफ. एम., मिस लेटिटीया एल. जी. एवं मिस एथल ई. के नाम इंडिया गेट के युद्ध स्मारक पर उकेरे गए हैं। इन्होंने पहले विश्व युद्ध के दौरान अपना कर्तव्य पालन करते हुए अपने प्राणों की बाजी लगा दी थी। पहली अक्टूबर, 1926 को सैन्य नर्सिग सेवा को औपचारिक रूप से स्थायी नर्सिग सेवा के रूप में स्थापित किया गया था। इस सेवा ने तीनों सेनाओं की 24 घंटे सेवा में सराहनीय योगदान दिया है।
Full View

Tags:    

Similar News