कोटे डी आइवर में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त , पांच लोगों की मौत
कोटे डी आइवर के उत्तरी हिस्से में सैन्य हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2021-09-11 10:02 GMT
मॉस्को। कोटे डी आइवर के उत्तरी हिस्से में सैन्य हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी।
एजेंस फ्रांस-प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एमआई-24 बुर्किना फासो के साथ सीमा के पास एक टोही मिशन के दौरान शुक्रवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।