जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने किया हमला
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आज आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के गश्ती दल पर हमला किया;
श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के हाजीदरपोरा गांव में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी । इसी दौरान आतंकवादी वहां से भाग निकले।
गोलीबारी में सुरेश कुमार नाम का व्यक्ति घायल हो गया , जो उत्तर प्रदेश से यहां आया था और मजदूर के रूप में काम करता था। सुरेश को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया , जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान छेड़ा गया है।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।