कुपवाड़ा में आतंकवादी हमला, जवान घायल
कश्मीर के कुपवाड़ा में आज आतंकवादियों ने सेना के गश्ती-दल पर हमला कर दिया जिसमें एक जवान घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-23 16:01 GMT
श्रीनगर। कश्मीर के कुपवाड़ा में आज आतंकवादियों ने सेना के गश्ती-दल पर हमला कर दिया जिसमें एक जवान घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हमले के बाद आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी करके तलाशी शुरू कर दी है।
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने कुपवाड़ा जिले के वक्बल गांव में सुरक्षाबलों के गश्ती-दल पर हमला कर दिया जिससे सेना का एक जवान घायल हो गया।
उन्होंने कहा, “ सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन हमलावर वहां से भागने में सफल रहे। हमले की खबर मिलते ही नजदीकी शिविरों से सेना की अन्य टुकड़ियों को यहां भेज दिया गया है जिसके बाद आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।