पूर्वोत्तर में उग्रवादी हमला शांति भंग करने की कोशिश: राजनाथ

राजनाथ सिंह ने अरूणाचल प्रदेश में 11 लोगों की आज उग्रवादी हमले में हत्या पर क्षोभ व्यक्त करते हुए इसे पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिश करार दिया है;

Update: 2019-05-21 18:44 GMT

नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अरूणाचल प्रदेश में नेशनल पीपुल्स पार्टी के विधायक तिरोंग अबोह समेत 11 लोगों की मंगलवार को उग्रवादी हमले में हत्या पर क्षोभ व्यक्त करते हुए इसे पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिश करार दिया है। 

सिंह ने कहा है कि वह इस घटना से क्षुब्ध तथा स्तब्ध हैं। यह पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति को अस्थिर करने की क्रूर कोशिश है। इस घृणित अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। 

रिपोर्टों के मुताबिक अरूणाचल प्रदेश के तिरप जिले के बोगापानी में नागा उग्रवादियों ने विस्फोट कर विधायक तिरोंग अबोह पर हमला किया जिसमें उनके अलावा 10 अन्य लोगों की मौत हो गयी।

Full View

Tags:    

Similar News