राजधानी में आज फिर हल्के भूकंप के झटके
राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद भूूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-13 17:57 GMT
नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद भूूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.7 आंकी गयी।
मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केन्द्र राजधानी के मुखर्जी नगर इलाके के समीप जीटीबी नगर में राजन बाबू टीबी अस्पताल के निकट जमीन से पांच किलोमीटर गहराई था। इससे जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भूकंप के दूसरी बार झटके महसूस किए गए हैं। कल शाम में भी पांच बजकर 45 मिनट पर भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।