हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के हल्के झटके
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गुरूवार को भूंकप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 आंकी गई है।;
शिमला । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गुरूवार को भूंकप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 आंकी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने भूकंप की पुष्टि करते हुए आज यहां बताया कि भूकंप दिन में 12 बजकर 44 मिनट और 58 सैकेंड पर झटके महसूस किए गए। अभी तक किसी के जानमान का नुकसान होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि इस भूकंप का केंद्र बिंदू मंडी जिले के दूरदराज इलाके में 31.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.0 डिग्री पूर्वी देशांतर पर धरती से 10 किलोमीटर नीचे गहराई में था। इससे पहले भी 29 अक्तूबर को चंबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल भूकंप संभावित क्षेत्रों के जोन-4 और पांच में शामिल है। बार बार भूकंप के झटके आने से लोग दहशत में हैं।