हिमाचल के चम्बा क्षेत्र में भूकम्प के हल्के झटके
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में आज सुबह एक बार फिर भूकम्प के झटके महसूस किए गए।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-29 15:18 GMT
शिमला। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में आज सुबह एक बार फिर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसकी तीव्रता कम होने से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
राज्य चम्बा जिले में गत तीन दिनों से लगातार भूकम्प के झटके महसूस किए जा रहे हैं। शनिवार सुबह चार बजकर 41 मिनट और 56 सेंकिड पर भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.2 आंकी गई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने भूकम्प की पुष्टि करते हुये बताया कि इनका केंद्र चम्बा जिले में जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र में था। भूकम्प के कारण कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं है।