संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मिलेंगे माइक पोम्पियो

 अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो 20 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस के साथ मुलाकात करेंगे;

Update: 2019-08-19 11:09 GMT

वाशिंगटन । अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो 20 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस के साथ मुलाकात करेंगे तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(यूएनएससी) की बैठक में शामिल होंगे।

पोम्पियो ने ट्वीट किया , “ मैं मध्य एशिया में शांति एवं सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में न्यूयार्क में आयोजित यूएनएससी की बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मैं संबंधित मुद्दों को सुलझाने तथा वैश्विक चुनौतियों के संदर्भ में अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के मिलकर काम करने के उपायों को लेकर  गुटेरस के साथ चर्चा करूंगा।”

I look forward to visiting New York for the @UN Security Council debate on peace and security in the Middle East. I will be discussing ways the U.S. and UN can work together to forge solutions and combat global challenges with Secretary-General @antonioguterres.

— Secretary Pompeo (@SecPompeo) August 19, 2019

Full View

Tags:    

Similar News