रूस और ईरान मुद्दे पर माइक पोम्पियो ने की जेरेमी हंट से मुलाकात
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने रूस और ईरान मुद्दे पर चर्चा के लिए ब्रिटेन के अपने समकक्ष जेरेमी हंट से मुलाकात की;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-23 12:23 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने रूस और ईरान मुद्दे पर चर्चा के लिए ब्रिटेन के अपने समकक्ष जेरेमी हंट से मुलाकात की।
बयान के मुताबिक, अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट ने कहा कि पोम्पियो और हंट रूस की खतरनाक और अस्थिर गतिविधियों और ईरान के अहितकर व्यवहार सहित कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।
इसके साथ ही यमन में मानवीय स्थिति पर भी चर्चा हुई।
नॉअर्ट ने कहा कि दोनों ने सुरक्षा और विदेश नीति को लेकर सहयोग गहरा करने की प्रतिबद्धता भी जताई और भावी मुक्त व्यापार समझौते की संभावनाओं का भी स्वागत किया।