'मिफको' उत्तराखंड सहकारिता आंदोलन में भागीदारी करेगी

उत्तरी भारत की अग्रणी सहकारी सोसायटी मिफको पंजाब, हरियाणा,दिल्ली और राजस्थान के बाद अब देवभूमि उत्तराखंड में भी सहकारिता आंदोलन में भागीदार बनेगी

Update: 2017-05-18 17:22 GMT

देहरादून। उत्तरी भारत की अग्रणी सहकारी सोसायटी ‘दि मालवा इंडस्ट्रीयल एंड मार्केटिंग फर्टी कैम सोसायटी लिमिटेड’ (मिफको) पंजाब, हरियाणा,दिल्ली और राजस्थान के बाद अब देवभूमि उत्तराखंड में भी सहकारिता आंदोलन में भागीदार बनेगी।

सोसायटी देवभूमि में सहकारिता के क्षेत्र में अपने अनुभव और शोध के आधार पर खेती, किसानों और पशुपालकों के हित में काम करेगी। सोसायटी की गतिविधियां पूरी तरह से सहकारी समितियों के माध्यम से जमीनी स्तर पर संचालित होगी।

इन गतिविधियों के तहत मिफको पंजाब की तर्ज पर उत्तराखंड में भी ग्रामीण स्तर पर अपने उत्पादों के जरिए सहकारी समितियों की आर्थिक मजबूती के साथ ही रोजगार सृजन पर फोकस रहेगी।

सोसायटी की कोशिश होगी कि प्रदेश सरकार और सहकारिता विभाग के सहयोग से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर सहकारी समितियों को अच्छा लाभ पहुंचाया जाए।

इस राज्य में मिफको की अपनी उत्पादन संयंत्र भी लगाने की योजना है। मिफको के अध्यक्ष कमलजीत शर्मा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सोसायटी ने किसानों को कीटनाशक और खाद के बेहतर विकल्प देने के साथ ही अब आम लोगों के लिए रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी हर्बल उत्पादों की विस्तृत मिफको-हर्बोक्लीनज श्रंखला पेश की है।

इस श्रृंखला के जरिए मिफको ने आपको और आपके परिवार को प्राकृतिक गुणों से भरपूर हेल्दी प्रोडक्ट उपलब्ध कराए हैं। मिफको-हर्बोक्लीनज ने काफी लंबे अरसे की रिसर्च, मेहनत एवं प्रयोगों आदि के बाद देसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों, अर्क, तेल आदि को मिलाकर घर की साफ-सफाई जैसे कि फर्श,बाथरूम, टॉयलेट, स्टील फिटिंग, गिलास, रूम फ्रेशनर्स व कीटनाशक आदि का अविष्कार किया है।

यह पूरी तरह से प्राकृतिक एवं सभी प्रकार के हानिकारक रसायनों से रहित है। मिफको-हर्बोक्लीनज द्वारा इन उत्पादों की प्रामणिकता को राष्ट्रीय परीक्षण और आंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यापन बोर्ड (भारत सरकार) एनएबीएल द्वारा रजिस्टर्ड प्रयोगशाला ने प्रमाणित किया है।

इन उत्पादों में मिफको हर्बोक्लीनज फ्लोर क्लीनर,बाथरूम क्लीनर, स्टील क्लीनर, यूटेंसिल क्लीनर (डिश वॉश), हैंड वॉश, टॉयलेट क्लीनर, गिलास क्लीनर, मॉसक्यिटो रैंपेलैंट स्प्रे, फ्लाई (मक्खी) रैंपलेंट स्प्रे, चूहा रैंपलेंट पाउडर, दीपक रैंपलेंट,कॉकरोच स्प्रे व पाउडर, छिपकली रैंपलेंट व चिचड़ों की रोकथाम के लिए स्पे्र शामिल है।

इन उत्पादों के उपयोग से पैदा होने वाली जड़ी-बूटियों की भीनी-भीनी खुशबू हमें व हमारे परिवार को सुरक्षित एवं वातावरण को शुद्ध रखती है। श्री शर्मा ने बताया कि इसके अलावा मिफको उत्तराखंड के पशुपालकों के लिए इस बार नई सौगात लेकर आया है।

प्रदेश के पशुपालकों को अब अपने दुधारू पशुओं के लिए भूसा, हरा चारा, खल-दाना व फीड से जुड़ी परेशानियों से नहीं जूझना होगा। ‘मिफको’ ने इन सभी का समाधान अपने उत्पाद सूखा हराचारा से दिया है।

विदेशी तकनीक से बनने वाला यह सूखा हराचारा पशुपालकों के लिए किफायती भी साबित होगा और दुधारू पशुओं की सेहत एवं तंदुरुस्ती का ख्याल भी रखेगा।

Tags:    

Similar News