इटली के चुनाव में  मध्य-दक्षिणपंथी पार्टी गठबंधन​​​​​​​ हासिल करेगा सबसे अधिक सीटें ​​​​​​​

इटली में पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियाे बेर्लुस्कोनी वाले मध्य-दक्षिणपंथी पार्टी-गठबंधन फ्रीडम ऑफ़ पीपल संसद के चुनाव में सबसे अधिक सीटें हासिल करेगा लेकिन इसे स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं हो पाएगा;

Update: 2018-03-05 12:03 GMT

रोम । इटली में पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियाे बेर्लुस्कोनी वाले मध्य-दक्षिणपंथी पार्टी-गठबंधन फ्रीडम ऑफ़ पीपल संसद के चुनाव में सबसे अधिक सीटें हासिल करेगा लेकिन इसे स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं हो पाएगा। 

सार्वजनिक प्रसारणकर्ता राय की ओर से कराये गये सर्वेक्षण में इस आशय का दावा किया गया है। श्री बर्लुस्कोनी के गठबंधन को 225-265 सीटें, व्यवस्था विरोधी पार्टी फाइव स्टार मूवमेंट को 195-235 सीटें तथा सत्तारुढ़ मध्य-वामपंथी गठबंधन के 115-155 सीटें जीतने की संभावना व्यक्त की गयी है।

संसद के नीचले सदन में किसी भी पार्टी या गठबंधन को पूर्ण बहुमत के लिए कम से कम 316 सीटों की आवश्यकता होगी।

 

Tags:    

Similar News