अधेड़ की मिली क्षत-विक्षिप्त लाश

 आज दोपहर कोलियारी हाईस्कूल के पास खुले क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति की अर्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई लाश मिली;

Update: 2017-11-20 16:15 GMT

धमतरी।  आज दोपहर कोलियारी हाईस्कूल के पास खुले क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति की अर्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई लाश मिली।  लाश की स्थिति देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनी थानातंर्गत ग्राम कोलियारी में एक अधेड़ व्यक्ति जिसका नाम नोहरु राम बताया जा रहा है। सूत्रो के अनुसार उक्त व्यक्ति संबलपुर बोड़रा निवासी है जो कि विगत 5-4 वर्षो से कोलियारी में ही रहकर पशु चराने का कार्य करता था।

आज हाईस्कूल के पास उसकी अर्धनग्न अवस्था में क्षत-विक्षिप्त लाश मिली है। लाश के सिर के कई हिस्सों में गंभीर चोटे आई है, जिसे देखकर इसे हत्या माना जा रहा है। अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची है, और जांच में जुट गई है। अब यह जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि मृतक चरवाहे की किससे दुश्मनी थी, जो इतनी बेरहमी से वार किया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News