मिड-डे मील में बच्चों को मिली घटिया खिचड़ी, होगी कार्रवाई
मिड डे मील में पूरे सप्ताह के लिए मील निर्धारित है कि बच्चों को किस दिन क्या देना है;
ग्रेटर नोएडा। प्राथमिक विद्यालय में गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने मिड डे मिल की शुरुआत की ताकि बच्चे खाना खाने के बहाने स्कूल में पूरा समय दे सकें। मिड डे मील में पूरे सप्ताह के लिए मील निर्धारित है कि बच्चों को किस दिन क्या देना है। प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को दी जाने वाली मील को लेकर आए दिन सवाल उठते रहे हैं।
जिलाधिकारी बीएन. सिंह के निर्देश पर बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी दादरी नेहा सिंह ने दादरी ब्लॉक के ग्राम कलौंदा में पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने पाया कि विद्यालय में 300 विद्यार्थी उपस्थित थे, और बच्चों को मिड डे मील में जो खिचड़ी परोसी गई है उसकी गुणवत्ता सही नहीं पाई गई है। जिसके संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है। गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से से जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिया है ताकि प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा में सुधार हो सके।
जिले में आए दिन शिकायत मिलती रहती है कि प्राथमिक विद्यालयों में नियमानुसार मिड डे मील नहीं दिया जा रहा है, जो दिया भी जाता है उसकी क्वालिटी बेहद खराब पाई जाती रही है। मिड डे मील में सुधार करने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह संबन्धित विभाग को गुणवत्ता सुधारने के लिए सख्त निर्देश दिया है।