मिशेल को कानून तोड़ने के निर्देश नहीं दिए : ट्रम्प
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि उन्होेंने अपने पूर्व निजी वकील मिशेल कोहेन को कभी भी कानून तोड़ने के निर्देश नहीं दिए थे जबकि वकील को कानून की समझ होनी चाहिए;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-14 03:30 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि उन्होेंने अपने पूर्व निजी वकील मिशेल कोहेन को कभी भी कानून तोड़ने के निर्देश नहीं दिए थे जबकि वकील को कानून की समझ होनी चाहिए।
श्री ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा, '' मैंने मिशेल कोहेन को कभी भी कानून तोड़ने के निर्देश नहीं दिये। वह एक वकील थे और उन्हें कानून की समझ होनी चाहिए थी। इसे 'वकील की सलाह' कहा जाता है और अगर कोई वकील गलती करता है तो उसका बड़ा उत्तरदायित्व होता है। यही कारण है कि उन्हें भुगतना पड़ रहा है। ''