माइकल वॉन ने कुछ ऐसे कसा नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर तंज

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए तीसरे टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों की मददगार पिच को लेकर तंज कसा है;

Update: 2021-03-03 17:01 GMT

अहमदाबाद। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए तीसरे टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों की मददगार पिच को लेकर तंज कसा है।

वॉन ने अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वह एक खुदे हुए जमीन पर बल्ला लेकर खड़े हैं। उन्होंने फोटो के कैप्शन पर लिखा, "चौथे टेस्ट के लिए तैयारियां अच्छी चल रही है।"

Covering for the straight one !!! 😜 https://t.co/HqJkNHJGVv

— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 2, 2021

वॉन ने इससे पहले भी पाकिस्तान के ग्वादर स्टेडियम की तस्वीर पोस्ट कर तंज कसा था।

वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे और तीसरे टेस्ट की पिच की आलोचना की थी। उनकी दूसरे टेस्ट के दौरान वातावरण और पिच को लेकर ऑस्ट्रिेलिया के स्पिन गेंदबाज शेन वार्न से बहस हुई थी।

भारत ने दूसरा और तीसरा मुकाबला जीता था। भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है और दोनों टीमों के बीच गुरुवार से यहां चौथा टेस्ट होना है।

Tags:    

Similar News