मेक्सिको दीवार मामला: पेरू और कोलंबिया ने किया समर्थन
पेरू और कोलंबिया ने अमेरिका और मेक्सिको के बीच सीमा पर दीवार बनाये जाने को लेकर जारी विवाद में मेक्सिको का समर्थन किया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-28 13:03 GMT
लीमा । पेरू और कोलंबिया ने अमेरिका और मेक्सिको के बीच सीमा पर दीवार बनाये जाने को लेकर जारी विवाद में मेक्सिको का समर्थन किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पर दो हजार मील लंबी दीवार के निर्माण संबंधी एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किये थे जिसके बाद मेक्सिको के आर्थिक भविष्य और ट्रम्प प्रशासन से उसके संबंधों पर संकट के बादल छाए हुए हैं।
पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो पाबलो कुजीन्सकी ने इस मामले में मेक्सिको का समर्थन करते हुए कहा कि प्रशांत क्षेत्र संगठन के सभी लेटिन अमेरिकी देशों को मेक्सिको का समर्थन करना चाहिए।