मेक्सिको: विनाशकारी भूकंप में 226 लोगों की मौत
मेक्सिको में कल देर रात भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता वाले इस विनाशकारी भूकंप में कम से कम 226 लोगों की मौत हो गयी;
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में कल देर रात भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता वाले इस विनाशकारी भूकंप में कम से कम 226 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों इमारतें ढह गयीं। इस भूकंप के कारण मेक्सिको सिटी, मोरलियोस और पुएब्ला प्रांतों में भारी तबाही मची है।
मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो ने बताया कि कोआपा के पास एक स्कूल में 20 से अधिक बच्चे और दो वयस्कों की मलबे में दबकर मौत हो गयी है। इसके अलावा 30 बच्चे और 12 वयस्क लापता हैं।
प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कर्मियों काे भेज दिया गया है और उनका अभियान रात भर जारी रहा। कई लाेगों को मलबे से जीवित भी निकाला गया है। मेक्सिको सिटी के मेयर ने कहा कि भूकंप के कारण शहर में 44 इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं जिनमें एक प्राइमरी स्कूल भी शामिल है और कई मकान जमींदोज हो गये। इससे दो सप्ताह पहले भी मेक्सिको में भीषण भूकंप आया था जिससे कम से कम 98 लोगों की मौत हो गयी थी और संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ था।