मेट्रो ने बढ़ाए फेरे, नियंत्रण कक्ष से रखी जाएगी निगरानी

दिल्ली मेट्रो ने गुरूवार से 3131 फेरों के मुकाबले 3317 फेरे चलाने का ऐलान किया है;

Update: 2017-11-09 13:37 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने गुरूवार से 3131 फेरों के मुकाबले 3317 फेरे चलाने का ऐलान किया है। कुल करीबन 186 फेरों में वृद्घि के साथ-साथ बुधवार से ही मेट्रो ने फेरे बढ़ाए जाने का ऐलान किया। दरअसल जो फेरे बढ़ाए गए हैं उसमें उन ट्रेन को भी पटरी पर उतारा जा रहा है जो मेंटीनेंस के लिए डिपो भेजी जाती हैं।

पूरे वर्ष सुबह से रात तक चलने वाली इन ट्रेन, कोच के रखरखाव की योजना पूर्व निर्धारित होती है और उसके  अनुसार ही यह चल रहा है। लेकिन अब अधिकारियों ने इस रखरखाव को करते हुए इन फेरों को बढ़ाने की योजना बनाई है। मेट्रो के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि सबसे ज्यादा फेरे इंद्रलोक से मुंडका के बीच 105 बढ़ाए जा रहे हैं जबकि कुल 3317 फेरे होंगे। 

लाइन नंबर एक दिलशाद गार्डन से रिठाला के बीच फेरे यथावत रखे हैं क्योंकि आवश्यकतानुसार पर्याप्त हैं। इसके साथ अतिरिक्त कर्मियों, टिकट काउंटर्स, कस्टमर सहायता कर्मी, सीआईएसएफ कर्मी सहित सभी उपायों को भी बढ़ाया जा रहा है। उन्होने बताया कि अधिकारियों की एक टीम नियुक्त की गई है जो कि स्टेशनेां पर भीड़ आदि की निगरानी करेगी और किसी भी आपात स्थिति के लिए नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। 

दलजीत सिंह ने संभाला निदेशक के रूप में कार्यभार 

दलजीत सिंह ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के निदेशक (वर्क्स) के रूप में कार्यभार संभाला है। श्री सिंह एक सिविल इंजीनियर हैं उन्होंने आईआईटी (बीएचयू) से बीटेक किया और फिर आईआईटी से कानपुर से 1988 में एमटेक किया। उन्होंने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (आईईएस) परीक्षा के माध्यम से सीपीडब्ल्यूडी में शामिल होकर सीपीडब्ल्यूडी के विभिन्न विभागों में काम किया। उन्होंने 199 8 से 2014 तक डीएमआरसी के साथ भी काम किया और विभिन्न भूमिकाएं निभाईं।

श्री सिंह, डीएमआरसी के निदेशक के रूप में प्रभार संभालने से पहले, लखनऊ मेट्रो में निदेशक (वर्क्स एंड इंफ्र ास्ट्रक्चर) के रूप में काम कर रहे थे और लखनऊ मेट्रो के फेज आईए के उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के 23 कि लोमीटर के डिजाइन और निर्माण में शामिल थे। वह तीन साल से कम समय में 8.5 किलोमीटर की प्राथमिकता गलियारे को चालू करने में सक्रिय भूमिका में रहे।

नहीं घटेगा मेट्रो रेल का किराया

केंद्र सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मेट्रो रेल का किराया घटाने की मांग खारिज करते हुए कहा है कि इस सेवा में पहले से ही यात्रियों को छूट मिल रही है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि बीते मई में दिल्ली मेट्रो रेल का किराया प्रणाली में बदलाव किया गया था और इस दौरान यात्रियों के लिए क्रमश 10 प्रतिशत और 20 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया था।

गौरतलब है कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के वातावरण में धुऐं की समस्या से निपटने के लिए श्री केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो रेल के फेरे बढ़ाने और किराया घटाने की मांग की है जिससे अधिक से अधिक लोग मेट्रो रेल का इस्तेमाल कर सके और धुंऐं की समस्या से निपटने में मदद मिल सके। प्रवक्ता के अनुसार केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम से मेट्रो रेल के फेरे बढ़ाने को कहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो को ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग मेट्रो रेल सेवा का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित हो। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मेट्रो रेल को अधिक फेरे लगाने चाहिए और टिकट देने के अधिक काउंटर खोले जाने चाहिए। इसके लिए यात्रियों की जांच के लिए ज्यादा से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती की जानी चाहिए। मेट्रो रेल के परिचालन में भी अधिक कर्मियों को लगाना चाहिए जिससे लगातार निगरानी की जा सके। 

Full View
 

Tags:    

Similar News