रन फॉर यूनिटी के लिए 31 अक्टूबर को मेट्रो सुबह चार बजे से

दिल्ली मेट्रो ने राजधानी दिल्ली में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ के लिए मेट्रो सेवाओं को सुबह चार बजे से शुरू करने का फैसला लिया;

Update: 2019-10-23 17:32 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने राजधानी दिल्ली में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ के लिए मेट्रो सेवाओं को सुबह चार बजे से शुरू करने का फैसला लिया है ताकि इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले प्रतिभागी सही समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच जाए।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में दिल्ली मेट्रो को एक पत्र लिखकर मेट्रो सेवाएं सुबह चार बजे से शुरू करने का आग्रह किया था।

गृह मंत्रालय के अनुसार दिल्ली मेट्रो ने उसके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। प्रतिभागियों की सुविधा के लिए उस दिन सुबह चार बजे से सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवा शुरू होगी और छह बजे तक इसकी फ्रीक्वेंसी तीस मिनट रहेगी। छह बजे के बाद मेट्रो सेवा सामान्य तरीके से संचालित की जाएगी

Full View

Tags:    

Similar News