सीबीएसई कार्यशाला में बताया गया विभिन्न कलाओँ के सीखने की विधियां
ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में सीबीएसई नोएडा क्षेत्र द्वारा आर्ट इंटीग्रेशन का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया;
ग्रेटर नोएडा। ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में सीबीएसई नोएडा क्षेत्र द्वारा आर्ट इंटीग्रेशन का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन थे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के भूतपूर्व छात्र मनोज त्यागी एवं एनसीईआरटी के वरिष्ठ प्रोफेसर एवम रिसोर्स पर्सन डॉ. अशोक अरोड़ा।
उन्होंने समस्त विषयों को विभिन्न कलाओं द्वारा सिखाने की विधियों के बारे में बताया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के संगीत समूह के छात्रों ने क्रिसमस कैरल प्रस्तुत किया, जिसमे संगीत में विभिन्न विषयों जैसे विज्ञान तथा गणित के समागम को दर्शाया।
इसके बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें हस्त मुद्राओं द्वारा गणित के विभिन्न कोणों को दर्शाया गया। प्रधानाचार्या अदिति बासु रॉय एवं उप प्रधानाचार्या मलाया पॉल ने दोनों रिसोर्स पर्सन का स्वागत एवं सम्मान किया। इस कार्यक्रम में कैमलिन की तरफ से आर्ट से संबंधित समाज विज्ञान के एक्टिविटी कराई गई, जिसमें सभी ने भरपूर आनंद लिया।
अंत में सभी का धन्यवाद देकर एवं फोटो सेशन करा कर कार्यक्रम का समापन किया गया। संता क्लॉज द्वारा टॉफी वितरण तथा सेल्फी भी आकर्षण का केंद्र था।