चीन के कोयला खान में मिथेन गैस विस्फोट, पांच लोगों की मौत
चीन के हुनान में बुधवार तड़के एक कोयला खान में हुए मिथेन गैस विस्फोट के कारण पांच लोगों की मौत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2018-05-09 11:29 GMT
बीजिंग। चीन के हुनान में बुधवार तड़के एक कोयला खान में हुए मिथेन गैस विस्फोट के कारण पांच लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि बाओडियान कुनली कोयला खदान में बीती रात करीब तीन बजे विस्फोट हुआ।
बचान अभियान जारी है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।