मीटर रीडर निलम्बित

राजस्थान में जयपुर जिले के कोटपूतली उपखण्ड में बिजली के मीटर में गलत रीडिंग लेने के मामले में एक मीटर रीडर को निलम्बित किया गया है;

Update: 2017-06-22 17:13 GMT

जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले के कोटपूतली उपखण्ड में बिजली के मीटर में गलत रीडिंग लेने के मामले में एक मीटर रीडर को निलम्बित किया गया है।

जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक आर जी गुप्ता के निर्देशों से मीटर रीडरों द्वारा लायी गई रीडिंग की क्रास चैकिंग के चलाए जा रहे वृत स्तरीय अभियान के तहत कोटपूतली उपखण्ड में गलत रीडिंग का मामला सामने आने के बाद मीटर रीडर ब्रजभान यादव को निलम्बित कर दिया गया।

श्री यादव का मुख्यालय सहायक अभियन्ता दूदू के कार्यालय में किया गया है।

इसके अलावा इस मामले में खाता लिपिक कनवर लाल के विरुद्ध भी विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।

Tags:    

Similar News