वार्षिकोत्सव के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश

नव ऊर्जा युवा संस्था के तीसरे वार्षिकोत्सव का आयोजन इंद्रा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6 में बड़े हर्षोल्लास से संपन्न हुआ;

Update: 2017-06-28 13:35 GMT

नोएडा। नव ऊर्जा युवा संस्था के तीसरे वार्षिकोत्सव का आयोजन इंद्रा गांधी कला केंद्र सेक्टर-6 में बड़े हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।

उत्सव की थीम एक शाम स्वच्छता के नाम रही। उत्सव का मुख्य उद्देश्य नव ऊर्जा युवा संस्था द्धारा किए गए स्वच्छता के कार्यों को समाज के सामने प्रदर्शित करना था।

कार्यक्रम का संचालन नव ऊर्जा युवा संस्था के संस्थापक करुणेश शर्मा ने किया।

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न संस्थाओ को हरिद्वार से स्पर्श गंगा, गाजिÞयाबाद से यूथ नेटवर्क, दादरी से उड़ान एक पहल, नोएडा से चैलेंजर्स ग्रुप को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। साथ ही पत्रिका का विमोचन भी किया गया। 

Tags:    

Similar News