कोरोनाकाल में नवरात्रि पर दिया स्वच्छता का संदेश, विधायक शामिल होकर बढाया हौसला

इन दिनों रुद्री का चौक एवं बैराज मैं शहर के लोगों का जमावड़ा रहता है। ऐसी परिस्थितियों में वहां गंदगी का व्याप्त होना आम बात हो गया;

Update: 2020-10-18 07:27 GMT

धमतरी। इन दिनों रुद्री का चौक एवं बैराज मैं शहर के लोगों का जमावड़ा रहता है। ऐसी परिस्थितियों में वहां गंदगी का व्याप्त होना आम बात हो गया। इसलिए सफाई की बागडोर वहां की ग्रीन आर्मी महिला समूह के द्वारा नियमित रूप से उठाते हुए स्वच्छता का संदेश समाज के लिए प्रेषित करते हैं। आज से नवरात्रि का प्रारंभ होना तथा कोरोना काल में नियमित सफाई को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील महिलाओं की उक्त संस्था ने शीतला मंदिर प्रांगण तथा रुद्रेश्वर महादेव स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे 9 दिन तक उक्त स्थानों को स्वच्छ व पवित्र रखने की शपथ ली।

इन महिलाओं का हौसला अफजाई के लिए पहुंची विधायक रँजना साहू भी स्वच्छता के प्रति उनके समर्पण भाव को देखते हुए अपने को ना रोक पाई और उक्त अभियान से स्वयं को संयोजित करते हुए कहा कि स्वच्छता आज एक जन आंदोलन का स्वरूप ले लिया है, इसलिए कोरोना से घातक बीमारी भी विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत देश में अपना ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके इसका कहीं ना कहीं कारण देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाल किले के प्राचीर से स्वच्छता के संबंध में की गई अपील को प्रत्येक जनता अपने में आत्मसात करते हुए जन जागृति व जन जागरण के रूप में देखते हुए गांव शहर गली सभी जगह को स्वच्छ रखने में अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया।

मातृशक्ति संस्कार का प्रतिबिंब होती है नवरात्रि का अवसर भी शक्ति का पर्व होने के कारण हम सबको यही प्रेरणा देता है कि यदि शक्ति स्वरूपा माता कोई भी कार्य को अपने हाथ में ले ली तो उसे सफल होने के लिए कोई नहीं रोक सकता। आज का यह दिवस भी मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि छत्तीसगढ़ को स्वच्छता के शिखर में यथा स्थापित रखने के लिए अपना सम्यक योगदान देगी। उक्त अवसर पर गांव की सरपंच अनीता यादव, जनपद के उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहु भी उपस्थित थे और दोनों ने ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता को सामाजिक शुभ संदेश मानते हुए कहां की अब समाज में कोई भी कार्य छोटा बड़ा नहीं है, बल्कि उसका आकलन कार्य की पवित्रता व उसके शुचितापूर्ण भावना से होती है जो काम सार्वजनिक जीवन में लोक हितकारी होता है, वही सर्वाधिक मूल्यवान है।

स्वच्छता हमारे जीवन की अमूल्य संपत्ति है, एक धरोहर के रूप में आने वाली पीढ़ी को देना हम सब का नैतिक धर्म है। उक्त अवसर पर पूर्व निगम सभापति राजेंद्र शर्मा, जनपद सदस्य जागेंद्र पिंकू साहू, डीपेंद्र साहू, सतीश साहू उपस्थित थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News