मातृत्व दिवस पर मेधावी माताएं हुई सम्मानित

बोधित इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में माताओं को सम्मान देने के लिए मातृत्व दिवस समारोह का आयोजन किया गया;

Update: 2017-05-14 17:52 GMT

ग्रेटर नोएडा। बोधित इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में माताओं को सम्मान देने के लिए मातृत्व दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मातृत्व दिवस को यादगार बनाने के लिए विद्यार्थियों ने मनमोहक यादगार कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

छोटे बच्चों ने अपनी मां के सम्मान में मधुर गीत की प्रस्तुति दी। कक्षा चतुर्थ से सप्तम तक के विद्यार्थियों ने नृत्य एवं नाटक का मंचन किया। विद्यालय की तरफ से सभी माताओं के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें गायन, नृत्य, भजन इत्यादि। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या साधना मलिक ने सभी विजयी माताओं को पुरस्कार दिए एवं सभी को धन्यवाद दिया।

उमा पब्लिक स्कूल सूरजपुर में मातृत्व दिवस पर मुख्य अतिथि जेबीएम फिल्म के जाने माने डायरेक्टर एवम प्रोड्यूसर राकेश शर्मा, निरूपमा गुप्ता, मिस लीजा एवं मॉडल व फैशन डिजाइनर मिस रूपान्सी आदि गणमान्य उपस्थिति  रहे।

विद्यालय में माताओं के द्वारा सलाद मेकिग, फैन्सी ड्रेस, यूजिकल चेयर, डान्स संगीत आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जूडो कराटे विजेताओं को रवि शर्मा व चेयरमैन ब्रहम सिंह भाटी ट्राफी प्रदान किया।

समारोह के दौरान केशर सिंह ने उमा पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज की जरूरत है कि माताओं को प्रथम गुरू का उत्तरदायित्व निभाना चाहिए समस्त माताएं अपने कर्तव्यों का पालन करते  हुए  अपने बच्चों में पूर्णरूपेण संस्कार डाले उसके बाद मेरी और मेरे अध्यापिकाओं की जिम्मेदारी होती है। इसी के साथ ग्रेटर वैली स्कूल, रॉव कासल पब्लिक स्कूल कासना और सावित्राबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज में भी मातृत्व दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुए बच्चों की माताओं ने आयोजित प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

Tags:    

Similar News