शहीदों की याद में स्मृति दिवस मनाया गया

गीदम रोड स्थित 5 वीं बटालियन के मुख्यालय में बुधवार को शहीद पुलिस जवानों की याद में पुलिस विभाग द्वारा स्मृति दिवस मनाया गया;

Update: 2020-10-22 07:47 GMT

जगदलपुर।  गीदम रोड स्थित 5 वीं बटालियन के मुख्यालय में बुधवार को शहीद पुलिस जवानों की याद में पुलिस विभाग द्वारा स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान शहीद जवानों के परिजन भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को पुलिस विभाग द्वारा शाहिद स्मृति दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी द्वारा शहीद पुलिस जवानों के नामवली का वाचन किया गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों और जवानों ने शहीदों को सलामी देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम में मौजूद शहीद पुलिस जवान के परिजनों को शाल और श्रीफल देकर उनका सम्मान किया।

Full View

Tags:    

Similar News