शराब दुकान बंद करने तहसीलदार को ज्ञापन
रायपुर को अशोक नगर गुढ़ियारी स्थित देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकानों को जनहित में तत्काल प्रभाव से स्थाई रूप से बंद करने एवं इस क्षेत्र में दुबारा शराब दुकानें ना खोलने की मांग का ज्ञापन दिया।....;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-02 12:23 GMT
रायपुर। भाजपा रामसागरपारा मंडल, युवा मोर्चा गुढ़ियारी मंडल एवं वार्ड पार्षद राधा प्रतीम ठाकुर द्वारा जिलाधीश रायपुर के नाम तहसीलदार रायपुर को अशोक नगर गुढ़ियारी स्थित देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकानों को जनहित में तत्काल प्रभाव से स्थाई रूप से बंद करने एवं इस क्षेत्र में दुबारा शराब दुकानें ना खोलने की मांग का ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यम दुवा, राजू मार्कंडेय, मंडल अध्यक्ष पवन केशरवानी, गोपी साहू, पार्षद राधा ठाकुर, कपिल यादव, प्रतीम ठाकुर, बसंत बाग, संजय बैद, सतीश निषाद, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं आमजनो ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकानों का जोरदार विरोध किया।