जलभराव की समस्या समाधान के लिए सौंपा ज्ञापन

क्षेत्र के गांव मुरादगढ़ी के मुख्य रास्ते ब गलियों में हुए जलभराव की समस्या के समाधान के लिए किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा है;

Update: 2023-05-25 06:41 GMT

रबूपुरा। क्षेत्र के गांव मुरादगढ़ी के मुख्य रास्ते ब गलियों में हुए जलभराव की समस्या के समाधान के लिए किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही जल्द निस्तारण नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

किसान एकता संघ महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी ने बताया कि गांव मुरादगढ़ी में पानी निकासी नहीं होने व तालाब के ओवरफ्लो होने के कारण गांव के मुख्य रास्ते समेत गलियों में गंदगी की भरमार है।

जिसके कारण आवागमन के साथ ही ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है तथा बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। एसडीएम जेवर को ज्ञापन सौंप कर समस्या समाधान व गांव में कीटनाशक दवा का छिड़काव की मांग की गई है।

समस्या का जल्द निस्तारण नहीं होने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 28 मई को जेवर से नोएडा तक होने वाली पदयात्रा के लिए करीब आधा दर्जन गांव में लोगों से जनसंपर्क किया गया जिसमें भरपूर समर्थन मिल रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News