भारत बंद के दौरान महाकालेश्वर मंदिर में सौंपा ज्ञापन
कुछ संगठनों द्वारा आज भारत बंद की अपील के दौरान मध्यप्रदेश के उज्जैन में शांतिपूर्ण बंद के बीच कुछ संगठनों के पदाधिकारियों ने भगवान महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान को ज्ञापन सौंपा।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-10 13:33 GMT
उज्जैन। कुछ संगठनों द्वारा आज भारत बंद की अपील के दौरान मध्यप्रदेश के उज्जैन में शांतिपूर्ण बंद के बीच कुछ संगठनों के पदाधिकारियों ने भगवान महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान को ज्ञापन सौंपा।
संगठनों ने आरोप लगाया कि सर्वोच्च न्यायालय के हालिया फैसले से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं हुआ है और कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों ने न्यायालय के निर्णय को असत्य रूप में समाज के समक्ष प्रस्तुत कर देश में अराजकता का माहौल उत्पन्न करने की कोशिश की है।
शहर में आज सुबह से दूध-चाय की दुकानों को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे।
बच्चों के स्कूल खुले होने के बावजूद स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रही।