मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान
अब तक पूरे जिले में कुल लक्ष्य 262484 बच्चों में से 212698 बच्चों को स्कूल एवं आंगनबाडी केन्द्रो में टीकाकरण सत्र लगाकर प्रतिरक्षित किया जा चूका है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-11-29 15:24 GMT
बेमेतरा। मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान 6 अक्टूबर से जिला के समस्त विकासखण्डों के शासकीय, निजी स्कूलों, मदरसा, आंगनबाडी केन्द्रो के 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका लगाकर खसरा एवं रूबेला जैसे खतरनाक बीमारियों से प्रतिरक्षित किये जाने हेतु चलाया जा रहा है।
जिसके लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग का महत्वपूर्ण योगदान से संपादित करते हुए अभियान में अब तक पूरे जिले में कुल लक्ष्य 262484 बच्चों में से 212698 बच्चों को स्कूल एवं आंगनबाडी केन्द्रो में टीकाकरण सत्र लगाकर प्रतिरक्षित किया जा चूका है। जो कि जिले के लक्ष्य के विरूध्द 81.03 प्रतिशत है।