मेहुली घोष ने युवा ओलंपिक में जीता रजत

साहू तुषार माने के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीतने के बाद भारत की महिला राइफल निशानेबाज मेहुली घोष ने ब्यूनस आयर्स में युवा ओलम्पिक खेलों में सोमवार को रजत पदक जीत लिया;

Update: 2018-10-09 01:05 GMT

नई दिल्ली। साहू तुषार माने के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीतने के बाद भारत की महिला राइफल निशानेबाज मेहुली घोष ने ब्यूनस आयर्स में युवा ओलम्पिक खेलों में सोमवार को रजत पदक जीत लिया।

मेहुली मामूली अंतर से स्वर्ण पदक जीतने से चूक गयीं। उन्होंने महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में 24वें और आखिरी शॉट पर 9 का स्कोर किया और इसके साथ ही उनके हाथ से स्वर्ण पदक निकल गया। 

भारतीय निशानेबाज ने 248 के स्कोर के साथ रजत जीता जबकि डेनमार्क की स्टेफनी ग्रैंसोई ने 248.7 के स्कोर के साथ स्वर्ण जीता। भारत का इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में यह दूसरा रजत पदक है। मेहुली ने क्वालिफाइंग में 628.8 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। 

मेहुली ने फाइनल में 22वें शॉट पर 10.7 का स्कोर किया और 0.8 की बढ़त बना ली। आखिरी शॉट के समय उनके पास 0.6 की बढ़त थी। मेहुली का अंतिम शॉट 9.1 था जबकि स्टेफनी का आखिरी शॉट 10.6 था और मेहुली को रजत से संतोष करना पड़ गया।

Full View

Tags:    

Similar News