कश्मीर में शांति के लिए बड़ा कदम, आतंकियों के सफाए के बीच महबूबा मुफ्ती नजरबंद

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए नजरबंद कर दिया है;

Update: 2021-11-17 23:57 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए नजरबंद कर दिया है। मुफ्ती श्रीनगर स्थित अपने आवास में हैं। नजरबंदी के कारणों को लेकर प्रशासन ने फिलहाल प्रतिक्रिया नहीं दी है।

महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में श्रीनगर के हैदरपोरा एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए हैं। इस एनकाउंटर के बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, 15 नवंबर को हैदरपोरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। पुलिस के मुताबिक, इस दौरान दो आम नागरिक- अल्ताफ भट और मुदस्सिर गुल मारे गए। 

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने दावा किया कि गुल आतंकवादियों का करीबी सहयोगी था और भट के मालिकाना हक वाले परिसर में कॉल सेंटर चला रहा था। यही अवैध कॉल सेंटर आतंकी का ठिकाना था। इसी मामले की महबूबा मुफ्ती ने न्यायिक जांच की मांग की है। 

Full View

Tags:    

Similar News