महबूबा ने पुलिस अधिकारी की पीटकर की गई हत्या की निंदा की 

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर की गई हत्या की शुक्रवार को निंदा करते हुए इसे 'विश्वास की हत्या' करार दिया;

Update: 2017-06-23 12:53 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर की गई हत्या की शुक्रवार को निंदा करते हुए इसे 'विश्वास की हत्या' करार दिया। उग्र भीड़ ने गुरुवार रात जामिया मस्जिद के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब पंडित की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

महबूबा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "यह वास्तव में विश्वास की हत्या है। अधिकारी ने अपने सुरक्षाकर्मियों को घर जाने की अनुमति दी थी।" इससे पहले खबरें आई थीं कि भीड़ को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी के सुरक्षाकर्मी भाग खड़े हुए थे।

महबूबा ने कहा, "जम्मू एवं कश्मीर की पुलिस देश की सर्वाधिक बेहतरीन पुलिस बलों में से है, जो कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के दौरान अधिकतम संयम बरतती है।

Tags:    

Similar News