मेघालय: निर्दलीय विधायकों ने सदन से दिया इस्तीफा

मेघालय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को होने वाले चुनाव से पूर्व दो और निर्दलीय विधायकों ने सदन से इस्तीफा दे दिया;

Update: 2018-02-03 10:43 GMT

शिलांग। मेघालय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को होने वाले चुनाव से पूर्व दो और निर्दलीय विधायकों ने सदन से इस्तीफा दे दिया है। 

इन विधायकों की ओर से कल देर रात दिये गये इस्तीफे के बाद 60 सदस्यीय विधानसभा में सदस्यों की संख्या घटकर 37 रह गयी है। 

निर्दलीय विधायक जुलियस कित्बोक दोरफांग और जॉन एल संगमा ने अपने-अपने इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष अबु ताहीर मंडल को सौंप दिये हैं। 

श्री संगमा पश्चिम गारो हिल्स के जिला मुख्यालय तुरा में एक कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके हैं। पूर्व उग्रवादी संगठन हैनियट्रैप नेशनल लिबरेशन काउंसिल के नेता रहे दोरफांग फिलहाल एक नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म मामले में शिलांग जेल में बंद है। 

Tags:    

Similar News